तजा खबर

भगतसिंह सप्ताहिकी शहादत दिवस को सफलता के लिए मोटरसाइकिल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते माकपा नेता का०बिरेन्द्र प्रसाद

मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के मदनपुर में जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में 9 अप्रैल को ‘आज का समय और भगत सिंह’विषय पर होने वाले सेमिनार एवं ‘आज की शाम भगत सिंह के नाम’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा को सफल बनाने के लिए प्रचार अभियान का प्रारंभ किया

गया। जिसमें मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जिसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर स्वागत समिति के सचिव व वरिष्ठ नेता वीरेंद्र प्रसाद ने किया। का.वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मोटरसाइकिल जुलूस प्रखंड भर में जाएगा और किसानों, मजदूरों, बुद्धिजीवी को जागरूक करेगा तथा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आग्रह करेगा। ताकि जन सामान्य लोग भी भगत सिंह के विचारों से ओतप्रोत हो सकें। और अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में भाग ले सकें। इसके लिए करीब करीब तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त रैली का नेतृत्व स्वागत समिति के अध्यक्ष संजय कुमार यादव मुखिया , प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, जिला परिषद सदस्य विकास कुमार, लंबु मुखिया कर रहे थे। जिसमें रवीन्द्र यादव, लक्ष्मण दास, सीपीआईएम के जिला मंत्री महेंद्र यादव सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी व नौजवान शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *