अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में दलित एवं पीछडे वर्गों के कमजोर तथा लचार व असहाय जो वास्तव में सरकारी योजनाओं का हकदार हैं उन्हें कितना हक़ और अधिकार के साथ साथ इंसाफ मिला है इसका पोल परता पंचायत के बड़का गांव के महादलित खोलने का कार्य करेंगें। जानकारी के अनुसार आगामी 10 अप्रैल से अपने ही गांव के

सार्वजनिक स्थल पर एक साथ दर्जनों दलित महिलाएं एवं पुरुष एक साथ सामुहिक रुप से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का एलान किया है। भूख हड़ताल करने का सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सदर औरंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कुटुंबा एवं अन्य वरीय अधिकारियों को भी दिया गया है। आवेदन का प्रती मिडिया सभी मिडिया को भी दिया गया है। आवेदन में उल्लेख है कि भूख हड़ताल के दौरान नामक चीनी तथा नींबू का घोल लेंगे तथा अन्न एवं फल फूल वर्जित रखेंगे। आवेदन के अनुसार गरीबों का आरोप है कि इन लोगों को अभी तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ नहीं मीला है, लोहिया स्वक्षता मिशन के तहत शौचालय निर्माण भी नहीं कराया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली और रिश्वतखोरी का भी गंभीर आरोप लगाया है जो लोग रिश्वत देने में सक्षम हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ तो मिलता है लेकिन जो लोग रिश्वत देने में सक्षम नहीं है वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आवेदन में कहा गया है कि योजनाओं का जांच के नाम पर महज़ खानापूर्ति किया जा रहा है जिसके विरुद्ध अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का सामुहिक निर्णय लिया है। आवेदन में प्रेमचंद कुमार वार्ड संख्या 3, प्रियंका कुमारी वार्ड संख्या 15, रौशन कुमार वार्ड संख्या 14 , अंजनी कुमारी वार्ड संख्या 14, सपना कुमारी वार्ड संख्या 14, अंजनी कुमारी वार्ड संख्या 15, संध्या कुमारी वार्ड संख्या 15,कपील पासवान वार्ड संख्या 14, सुमित्रा देवी वार्ड संख्या 14, अनिता देवी वार्ड संख्या 3 , लालती देबी वार्ड संख्या 14, नीतीश कुमार वार्ड संख्या 14, रीना देवी वार्ड संख्या 14, मिथुन कुमार वार्ड संख्या 3,नीतू देबी वार्ड संख्या 14का नाम शामिल हैं।