तजा खबर

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दधपा के ग्राम मित्र सेनपुर से बरहेता तक पंचायत मटपा के बसौरा पुल से ग्राम पथरा तक पंचायत बैराव के बहादुरपुर गांव से ढि़बरा तक एवं नवीनगर प्रखंड के बसंतपुर से साया परसा तक

सड़क की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है औरंगाबाद जिला काग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय राम उक्त सभी ग्रामीणों से मिले तथा उक्त जानकारी दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक के प्रति हर्ष व्यक्त किया एवं इसके लिए उक्त नेताओं को किए गए प्रयास का प्रतिफल बताया कांग्रेस नेता अजय राम के अलावे प्रवक्ता रामाकांत पाण्डेय, अजय तिवारी, अशोक राम, विजेंदर मेहता, बिरजा सिंह अरूण सिंह, राजेंद्र मेहता, श्रीराम गुप्ता, गोविंद मेहता, राजबल्भ मिश्रा, जमुना,साव सिकंदर मेहता, राकेश राम, नगीना मेहता, कृष्णा यादव, अकबर अली, कमलेश चौधरी, दीपक पासवान आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

77 thoughts on “ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष”

  1. мосбет казино [url=https://hiend.borda.ru/?1-16-0-00000259-000-0-0-1743052953/]https://hiend.borda.ru/?1-16-0-00000259-000-0-0-1743052953/[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *