तजा खबर

देव पुलिस ने चोरी का बाइक किया जप्त, निशानदेही पर एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद

औरंगाबाद जिले के देव थाना पुलिस ने चांदपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक युवक से चोरी का मोटरसाइकिल पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए युवक का पहचान अंकुश कुमार सिंह पिता विनय सिंह ग्राम

पीपरडीह थाना देव जिला औरंगाबाद के रूप में किया गया है। पुलिस के अनुसार देव थाना क्षेत्र के चांदपुर मोड़ पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी वक्त चांदपुर के तरफ़ से एक युवक उजला रंग के मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार में आ रहा था कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग करते देख उक्त युवक मोटरसाइकिल घुमा कर पीछे की ओर भागने लगा जिसे पुलिस ने पिछा कर धर दबोचा। दबोचे गए युवक के निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से दी गई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार चेकिंग में पुलिस सहायक अवर अभियंता रितेश कुमार उपाध्याय, सिपाही उपेन्द्र कुमार, सिपाही पप्पू कुमार, महिला सिपाही मीन्नी कुमारी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *