औरंगाबाद: खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद: औरंगाबाद जिला के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 41लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अपहृता सहित सैंकड़ों लि०शराब बरामद किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में पांच, अवैध बालू उत्खनन मामले में दो, विभिन्न कांडों में पांच, अजमानतीय वारंट में सत्रह तथा वारंट निष्पादन सत्रह के अतिरिक्त महुआ शराब 54लि०तथा स्प्रीट 70ली०बरामद किया गया है। समन व वाहन जांच के क्रम में साढ़े तेंतीस हजार रुपए वसूला गया है।