अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के दधपा ग्रामपंचायत के वार्ड नम्बर 4 (शंकरपुर) में मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति शुनिश्चित कराने के लिए नलजल का ब्यवस्था तो किया गया लेकिन आज के

तारीख़ में बेकार साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20दिनों से नलजल योजना के तहत टावर पर लगे टंकी फुटा हुआ है जिससे पानी का बहाव हो रहा है । ग्रामीणों को कहना है कि एक तरफ़ सरकार पानी बचाओ अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ पानी बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में शंकर पुर निवासी ई० प्रशांत कुमार,प्रिंस राज, नवनीत गौरव, अजय कुमार, उत्सव अंशु , स्मिता सिन्हा ने लिखित आवेदन पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी को देते हुए गुहार लगाया है। इन लोगों द्वारा दिया गया आवेदन में उल्लेख है कि वार्ड सदस्य को इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के बाद लचार होकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी के कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाया है।