तजा खबर

महाबीर जयंती के अवसर पर जैन मारवाड़ी समाज ने औरंगाबाद में निकाली प्रभातफेरी

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज महाबीर जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन मारवाड़ी समाज औरंगाबाद ने शहर में प्रभात फेरी निकाली जो प्रियबत सिंह पथ के नजदीक जैन मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर रमेश चौक, सब्जी मंडी, नवाडीह मोड़, धर्मशाला चौक ,गांघी मैदान से होते हुए पिपरडीह मोड़ तक गई और

विश्व शांति,अहिंसा,जिओ और जीने दो के नारे भजन कीर्तन के साथ पुनः जैन मारवाड़ी धर्मशाला वापस लौटा,जैन मारवाड़ी समाज औरंगाबाद के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने बताया कि सभी समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कर भाग लिया बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उपस्थित दर्ज कराई,
आगे बताया कि आज अस्पतालों के मरीजों में निशुल्क फलों का वितरण होगा तत्पश्चात दोपहर में धर्मशाला में दरिद्र नारायण का भोजन कराया जाएगा और 5 बजे जैन धर्मशाला में महाआरती के साथ महाप्रसाद वितरण किया जायेगा,इस अवसर पर महाबीर जैन, गोपाल जी, शेखर चन्द्र जैन,डा चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, चुलबुल सिंह,लखन प्रसाद, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, महेंद्र जैन , अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ,डा सोमी,कुंदन माथुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *