औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, विधिक सेवा सदन औरंगाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों का निरीक्षण किया और नये कोर्ट विल्डिंग का भ्रमण कर कोर्ट में हो रहे न्यायिक कार्यवाही देखा , साफ सफाई और सुन्दरता बरकरार रखने को कहा,13 मई को लगने वाली लोक अदालत की

तैयारियां का जायजा लिया और पक्षकारो को तेजी से नोटिस भेजने का आदेश दिया तथा मीडिया से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक सुलहनिये मुकदमे के पक्षकारो को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी उपलब्ध करवायें,लोक अदालत के प्रचार प्रसार में मीडिया का प्रयास सराहनीय रही है यह जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सह एडीजे प्रंनव शंकर और कोर्ट मेनेजर विवेक कुमार उपस्थित थे।