तजा खबर

छात्र- छात्राओं का क्विज प्रतियोगिता 14 अप्रैल को

औरंगाबाद: अम्बुज कुमार खबरसुप्रभात

14 अप्रैल (शुक्रवार) को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित आइसा कार्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर छात्र- छात्राओं का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी आइसा जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने दी है। छात्र नेता ने कहा कि बाबा

साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर अर्थ शास्त्री राजनितिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया तथा देश के संविधान का निर्माण भी किया जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र गंभीर खतरे में है सरकार के खिलाफ बोलने वालो को सडयंत्र के तहत जेल भेजा जा रहा है। तथा संसदीय सदस्यता रद किया जा रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय है। छात्र नेता ने 14 अप्रैल को आयोजित छात्र- छात्राओं का 14 अप्रैल को आयोजित क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छात्र- छात्राओं से अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *