तजा खबर

औरंगाबाद जिला के आम जनों से पुलिस का सहयोगआर्थ अपील, 3674 के विरुद्ध किया गया निरोधात्मक कार्यवाई

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

रामनवमी एवं रमजान त्यौहार को आपसी भाईचारे शांति और सद्भाव से मनाने तथा सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा तय स्थान एवं मार्ग पर रामनवमी का कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी पूर्णता निभाने के

साथ-साथ किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फोटो वीडियो आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर न करने का अपील की है सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप के सभी ग्रुप एडमिन अपने अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट ना होने देने का भी अपील की है तथा अपील में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना असामाजिक गतिविधि अथवा प्रयास का सूचना थाना अथवा 112 नंबर पर संपर्क कर दिया जा सकता है। औरंगाबाद के फेसबुक पेज टि्वटर इंस्टाग्राम पर भी सूचना साझा किया जा सकता है अंत में कहा गया है कि सभी जिला वासी समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें एवं अन्य जानकारी के अनुसार रामनवमी रमजान पर्व को लेकर पूरे जिले में निरोधात्मक कार्यवाही की धारा 107/116 द०प्र०स० के तहत कुल 3674 चिन्हित असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की गई है। 1965 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक एक लाख का बंध पत्र भरवाया गया तथा 68 चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावे जिले के सभी थाना OP मैं कॉल की शांति समिति की बैठक की गई है बैठक में उपस्थित सभी माननीय, प्रबुद्ध रामनवमी सदस्यों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु अपील की गई है। तथा डीजे पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *