मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
ग्राम वार (शिवगंज) गढ़ पर अवस्थित हनुमानगढी मन्दिर द्वारा आयोजित वार्षिक भंडारा में राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा, भारत , बिहार इकाई के वरिष्ठ प्रदेश संरक्षक जितेंद्र सिंह परमार, महामंत्री राणा अशुतोष कुमार सिंह संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ

सामिल हुए । संस्था की बिहार इकाई द्वारा मंदिर न्यास के अध्यक्ष श्री भानुप्रकाश पाठक तथा हनुमानगढ़ी के प्रधान सेवक श्री श्री वैकुंठ दास जी महाराज को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंदिर न्यास समिति की ओर से प्रदेश के प्रधान संरक्षक जितेंद्र सिंह परमार को भगवत प्रसाद प्रदान किया। तथा राणा अशुतोष कुमार सिंह को हनुमान जी महराज की कृपा प्रसाद के रुप में अंग वस्त्र चुनरी भेट किया। सेवादार श्रीश्री बैकुंठ दास जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि राष्ट्रवादी संस्था सैल्यूट तिरंगा सनातनी भारत के अंतिम व्यक्ति तक राष्ट्रवाद का अलख जगाने में जिस ईश्वरीय कार्य को कर रही हैं वह आने वाले दिनों में कीर्तिमान स्थापित करेगी। न्यास के अध्यक्ष श्री पाठक ने संस्था के प्रति अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए कहा कि आशुतोष इस क्षेत्र में सनातन का प्रतिपाल तथा संरक्षित करने में जिस ओजस्विता के साथ अग्रसर है वह युवाओं के लिए संजीवनी विद्या सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर न्यास समिति के उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष भागेश सिंह, न्यास मंडल के सहयोगी अरुण कुमार सिंह, डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह , उमेश यादव, श्रीकांत मेहता ,अशोक सिंह के अलावे अन्य सहयोगी उपस्थित थे। आयोजन में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री नवीन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमानगढ़ी का यह मंदिर इस पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक आस्था का एक वृहद केंद्र है। यहां हनुमान जी महाराज जागृत अवस्था में विराजमान है ।आने वाले दिनों में विश्व हिंदू परिषद यहां से सनातन का शंखनाद करेगा तथा समाज में सामाजिक समरसता का संदेशवाहक बनेगा। कार्यक्रम में एकल अभियान के साधक मिथलेश राम, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अभय सिंह एवं गोपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव रंजन , शेखर कुमार सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।