तजा खबर

पीयूसीएल जिला इकाई के बैठक संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण फैसला

नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

26 मार्च PUCL, नवादा जिला इकाई की पूर्व निर्धारित महिनवारी बैठक लाइनपार मिर्जापुर स्थिति, ओंकार निलय में डां ओंकार निराला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई और भावी कार्यभार पर

विचार विमर्श करना बैठक की मुल विषय था। आपसी बहस मुहावरा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जिला में जहां भी, मानवाधिकार, नागरिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों  के उपर हमले होने पर पीयूसीएल चुप्पी साधे कभी नहीं रहेगा इसके लिए जितनी भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा, पीछे कभी नहीं हटेगा, सदस्यता और  नवीकरण अभियान 15 अप्रैल तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है, पीयूसीएल के जिला सचिव और कार्यालय मंत्री के नाम से खाता खुलवाने का भी निर्णय लिया गया है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह तथा शहीदों की याद में भगत डां ओंकार निराला द्वारा कविता पाठ काफी आकर्षक और रोचक रहा। 2 मिनट मौन शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीयूसीएल के उक्त बैठक में शामिल होने वालों में दिनेश कुमार अकेला, डां ओंकार निराला  ,दिनेश सिंह, विजय कुमार छोटे, इंदु कुमार, डां कमलेश कुमार ,आदि हैं।
       

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *