तजा खबर

प्रो०जगमोहन आज पहुंचेंगे दाउदनगर, रविवार को शाहिद ए आज़म का शहादत दिवस के तैयारी पूरी, इन्कलाब का प्रतीक है शाहिद ए आज़म भगत सिंह: नागेश्वर यादव

औरंगाबाद: खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को आयोजित होने वाले शहिद ए आज़म भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव के 92वां शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए शाहिद ए आज़म भगतसिंह सिंह के भांजे व दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व

प्रध्यापक प्रोफेसर जगमोहन सिंह आज शनिवार को ही दिल्ली से पटना पहुंचेंगे तथा आम लोगों से चर्चा करेंगे। इसके अलावे ब्रिटिश सम्राज्यवाद के खिलाफ जारी संघर्ष में देश के छात्र -युवा को जोड़ने के उद्देश्य से शहिद ए आज़म

भगतसिंह सिंह द्वारा स्थापित किए गए आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआई एस एफ) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य सचिव रविन्द्र नाथ राय के अलावे कई सामाजिक राजनैतिक, साहित्यकार एवं प्रगतिशील लोग आयोजित होने वाले शहादत दिवस समारोह में भाग लेंगे। उक्त जानकारी हसपुरा के पूर्व प्रमुख एवं भाकपा के वरीय नेता का०नागेश्वर यादव ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहा कि दाउदनगर में शहादत दिवस समारोह का तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों में काफी उत्साह है और जनसहयोग मिल रहा है। पूर्व प्रमुख ने कहा कि शहिद ए आज़म भगतसिंह देश में एक विचारधारा के साथ साथ इन्कलाब के प्रतिक हैं। आज जिस तरह देश में आर एस एस के इशारे पर केन्द्र के मोदी सरकार देश में फासिस्टवाद को बढ़ावा दे रही है तथा देश को कारपोरेट के हवाले कर रही है,विपक्ष को समाप्त कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए आमादा हैं उससे देश के आर्थिक, राजनैतिक और राष्ट्रीय संप्रभुता खतरे में पड़ गई है जिससे बचाने के लिए भगतसिंह के विचारों को अपनाते हुए जनसंघर्ष तेज करने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *