औरंगाबाद से अंबुज कुमार का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के भिन भिन थानाक्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के क्रम में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया तथा सैकड़ों लीटर शराब तथा वाहन एवं बाइक जप्त किया

गया उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 16 मार्च को प्रेस नोट जारी कर दी गई गई जिसके अनुसार हत्या मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 3, पुलिस पर हमला करने के आरोप मे 1, विविध कांड के आरोपित 1 एवम शराब मामले में 9 को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस नोट के अनुसार 316.76 लीटर देशी शराब 44.5 लीटर महुआ शराब के अलावे बालू लदे दो ट्रैक्टर 1 स्कॉर्पियो तथा तीन बाइक भी जप्त किया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार कुर्की का एक मामला निस्पादित किया गया तथा वाहन जांच के क्रम में तथा समन कि राशि 9 हजार रुपए वसूल गया है।