अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामपंचायत परता के वार्ड नंबर 4में जातिय जनगणना 2022-2023के प्रगणक राजकीय मध्य विद्यालय परता के नियोजित शिक्षक बिनीता कुमारी पर लपरवाही बरतने तथा परिवार के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि 15नवम्बर को परता निवासी आलोक कुमार ने प्रखंड कार्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में कर्मियों से जानकारी लेने के क्रम में बताया गया कि जनगणना के फौरम पर परिवार के मुखिया अथवा परिवार के सदस्यों का हस्ताक्षर ज़रुरी है। जब आलोक ने कहा कि मेरा अथवा मेरे परिवार के सदस्यों का हस्ताक्षर नहीं कराया गया है तो कर्मियों द्वारा बताया गया कि आप प्रगणक से पहले पुछें और प्रगणक का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया। जब उपलब्ध कराये गए नवम्बर पर प्रगणक से पुछा गया तो अपने कमजोरी पर पर्दा डालने के लिए सफ़ेद झूठ बोलते हुए बताया गया कि आप से हस्ताक्षर कराया गया है। यह ज़बाब सुनते ही हैरान होना किसी को स्वभावीक है। इसकी अविलंब शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुम्बा को आवेदन देते हुए किया गया है तथा आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर कर किसी तरह का षड्यंत्र रचे जाने का आशंका भी जताया गया है। आवेदन में उल्लेख है कि भविष्य में और भी मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर कोई बड़ा फर्जीवाड़े किया जा सकता है।