अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
भारत माला परियोजना एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर प्रभावित किसानों का प्रतिनिधिमंडल 10मार्च को जिलाधिकारी औरंगाबाद से मिलेगा। उक्त जानकारी किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने बृहस्पतिवार को अम्बा थाना क्षेत्र के धनीबार स्थिति समिति कार्यालय में किसानो के बैठक के

बाद ख़बर सुप्रभात को बताया। बैठक के अध्यक्षता बिरेंद्र पाण्डेय एवं संचालन भरत पाण्डेय कर रहे थे।बैठक में उपस्थित किसानों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहे कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किसानों को अभी तक डार्क में रखे हुए है यहां तक कि किसानों को अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि जमीन अधिग्रहण के एवज में किस दर से मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा तथा किसानों को बगैर जानकारी दिए खेतों में पीलर गाड़ दिया गया है जो कि सरकार और जिला प्रशासन का मनमानी एवं तानाशाही रवैया का जिता जागता उदाहरण है। किसानों ने बताया कि यदि जिला प्रशासन एवं सरकार किसानों के मांगों का यदि इसी तरह मनमानी एवं नजर अंदाज करते रही तो किसान भी चुप बैठने वाले नहीं हैं बल्कि निर्णायक जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे और इसके लिए पुरी तरह जिम्मेवार सरकार और जिला प्रशासन होगा। बैठक में अध्यक्ष बिरेंद्र पाण्डेय, सत्येन्द्र पाण्डेय, भरत पाण्डेय प्रेम कुमार पाण्डेय राजन कुमार तिवारी लालदेव मेहता राजकुमार सिंह, नरेन्द्र राम प्रवक्ता मदन पाण्डेय आदि सैंकड़ों किसान बैठक में मौजूद थे।