नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
अभी अभी बिहार के नवादा जिले से दर्दनाक खबर आ रही है। जिले के पकरी बरांवा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर होली खेले रहे बच्चों को रैंद दिया जिसमें एक का मौत हो गया और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से पुरे इलाके में होली के खुसी अचानक गम में बदल गयी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।