अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में ओबरा थाना कांड संख्या 422/22 दिनांक 19.2.2022 के अभियुक्त महेंद्र कुमार पिता जनार्धन साव ग्राम +थाना ओबरा, हसपुरा थाना कांड संख्या 448/22 दिनांक 23.8.2022 के अभियुक्त मनीष यादव पिता रामाशीष यादव ग्राम चिडैयाटाड थाना हसपुरा, खुदवा थाना कांड संख्या 27/23 दिनांक 7.3.2023 के अभियुक्त अनोज कुमार उर्फ जमींदार दास पिता रामदास ग्राम मलवा थाना खुदवा जिला औरंगाबाद, बारुण थाना कांड संख्या 49/2023 दिनांक 28.1.2023 के अभियुक्त धीरेंद्र कुमार पिता तुलसी चौधरी ग्राम धमनी थाना बारुण जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही 35 शराब मामले में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है प्रेस नोट के अनुसार 177.4 ली० देसी शराब 2 लीटर विदेशी शराब बाइक 4 कार 1 जप्त किया गया है तथा वाहन जांच के क्रम में एवं समन की राशि सहित 15 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।