अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले में कुटुम्बा बीचला मोड़ से माली पथ का चौड़ीकरण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा महिनों से चल रहा है। लगभग 8-9 किलोमीटर का इस पथ का चौड़ीकरण कार्य लगभग चार माह से प्रारंभ है। अभी तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य पुरा नही हो सका है। सड़क पर नुकिले छोटे छोटे गिट्टी बिखरे

पड़े हैं जिसपर बाइक और पैदल चलना जोखिम भरे कार्य साबित हो रहा है। बता दें कि इस पथ पर कुटुम्बा से एक -डेढ किलोमीटर के अंदर कई जगहों पर अवैध स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है तथा अनेकों जगहों पर बिजली का खंभा रख दिया गया है जिससे इस पथ से याता यात करना खतरा का संकेत दे रहा है तथा कभी भी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन इसके लिए न तो विभाग और नहीं स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रही है और नहीं जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान आकृष्ट हुआ है। इस संबंध में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं ने खबर मिडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध स्पीड ब्रेकर को अविलंब हटाया जाए ताकि इस पथ से याता यात सुगम हो सके साथ ही चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र कार्य पुरा कराने का मांग किया है।