अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा में एन एच 139पर तेज रफ्तार में जा रही बस के चपेट में आने से एक युवक का मौत होने का खबर प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार युवक का पहचान गया जिले के डुमरिया अब छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ







निवासी रंजन कुमार के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अम्बा में एक फ्लावर मील में काम करता था और आज रविवार को वह अम्बा स्थित दोस्ताना होटल के तरफ जा रहा था कि तेज रफ्तार में चल रहे यात्री बस के चपेट में आ गया जिससे युवक का मौत हो गया।