अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के दरियापुर राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में किसान संघर्ष समिति के बैठक समिति अध्यक्ष बिरेंद्र पाण्डेय के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डुमरी पंचायत के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। सबसे पहले सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बारह सदस्यीय

पंचायत समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं संयोजक अनिल कुमार सिंह, गुलशन कुमार सिंह,विशाल कुमार सिंह,बलिराम सिंह,अजय कुमार गुप्ता, रामाधार पाण्डेय को उपाध्यक्ष, अभिजीत कुमार सिंह को सचिव, धीरेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, रामनारायण सिंह एवं विशाल सिंह को प्रवक्ता, संतोष कुमार यादव को उप सचिव बनाया गया। बैठक के बाद अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं संयोजक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से खबर सुप्रभात को बताया कि भारत माला एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत किसानों से बगैर सहमति और चर्चा के किसानों का भूमि औन पौन दामों पर अधिग्रहण किया जा रहा है जिससे स्थानीय किसानों में गहरी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। किसान नेताओं ने सरकार के इस दमनात्मक एवं तानाशाही रवैया पर क्षोभ ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकार यदि किसानों से अविलंब सम्मान जनक वार्ता कर किसानों में व्याप्त असंतोष एवं आक्रोश को समाप्त करने एवं अधिगृहीत होने वाले जमीन का वाजिब मुआवजा का भूगतान तथा प्रभावित किसानों के परीजनो को नौकरी नहीं देती है तब तक किसानों का संघर्ष लोकतांत्रिक पद्धति से जारी रहेगा।