अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
4 मार्च को बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा शहर के पार्टी कार्यालय में रबिंद्र कुमार सिंह सम्मानित जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया। मुख्य संरक्षक सूर्य देव पांडे एवम जिला

मंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि होली देश का सबसे महान पर्व है इसमें लोग सारा भेद भाव भूलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाते हैं।इसी के तहत हमलोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बृंदा बन बर्शाने के तरह लठ मार होली उपस्थित सेविका सहायिका जी भर कर होली खेले । मौके पर शंकर प्रसाद,दिनेश कुमार,नंदू मेहता , डॉक टर बिनोद ,कुमारी विभा ,लीलावती कुमारी ,बिमला कुमारी ,प्रमिला कुमारी जिला उपाध्यक्ष ,ममता कुमारी सहित सभी लोग उपस्थित थे।