अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा थाना क्षेत्र के संडा निवासी अनिल कुमार पिता बिरजू राम ने स्थानीय थाना अम्बा में एक लिखित आवेदन देते हुए शिकायत किया है कि मेरे भाई अखिलेश कुमार राम, चंदन कुमार, बहन चंचल कुमारी, मां अलखी कुंवर एवं अन्य लोगों ने मिलकर मेरे कमरा से पलंग ,15हजार रुपया तथा पत्णी के लाखों रुपए का आभूषण को बाहर निकाल कर फेक दिया है। इस संबंध में अनंत कुमार ए एसआई अम्बा थाना द्वारा बताया गया कि मामले का स्थलीय जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई किया जाएगा।