औरंगाबाद खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के क्रम में कूल 47अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार 302मामले में 3,378मामले में 1, अवैध उत्खनन मामले में 1, विशेष शीर्ष अपराध में 4 ,शराब मामले में 18 को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस नोट के अनुसार 39.5ली०देशी शराब, 12.1ली० विदेशी शराब के अलावे एक कार जप्त किया गया है। प्रेस नोट में उल्लेख है कि 20वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है तथा 20 वारंट निष्पादन करते हुए शमन एवं वाहन जांच अभियान से 16500रुपये का वसुली भी किया गया है।