अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात औरंगाबाद का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में किए गए पुलिसिया कार्रवाई से इन दिनों अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों सहित अपराधियों के बीच खलबली मच गई है तथा लगातार पुलिस के शिकंजा कसता जा रहा है इसी का

परिणाम है कि आए दिन भिन्न-भिन्न कांडों के वारंटी तथा अवैध शराब एवं बालू कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं तथा जेल भेजे जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 26 फरवरी को जारी प्रेस नोट के अनुसार 25 फरवरी को जिले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया जारी प्रेस नोट के अनुसार अवैध खनन के मामले में एक, शराब मामले में 18 एवं दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया तथा दो वारंट निष्पादित किया गया प्रेस नोट में उल्लेख है कि बालू लोडेड 1 ट्रैक्टर, 4 मोबाइल और 5 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। विदित हो कि 25 फरवरी को चालहो पहाड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई के दौरान 25 हजार जावा महुआ और 21 शराब भट्ठी विनष्ट किया गया था बता दें कि 25 फरवरी को औरंगाबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यवाही में वर्ष 2023 का सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।