औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के आदेशानुसार चालहो पहाड़ में शराब माफिया के विरुद्ध शनिवार को चलाए गए अभियान में 25000 लीटर जावा

महुआ को किया गया विनष्ट, 5 शराब माफिया को गिरफ्तार करते हुए 21 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया, अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान मुकेश कुमार कर रहे थे। अभियान में सीआरपीएफ, एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस शामिल रहा। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई है। बता दे की इन दिनों पुलिस अधिक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के शराब माफिया के विरुद्ध कड़े तेवर और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Release the value in your property with a reliable home equity loan — ideal for funding home improvements, major purchases, or debt consolidation.