नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
रजौली अनुमंडल के छपरा गाँव के मनरेगा भवन में 22 और 23 फ़रवरी को आयोजित दो दिवसीय सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई।बैठक में शामिल लोगों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।बैठक के अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह की।
बाल श्रम व दुषीत पर्यावरण से मुक्ति ,जल, जंगल एवं जमीन की सुरक्षा, मानवाधिकारों, नागरिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । इसके लिए सात सदस्यीय अस्थाई कमिटि का गठन किया गया।
कमिटि के संयोजक विनय कुमार सिंह अन्य सदस्यों में प्रमुख मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव, अलख देव सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, अशोक साव, दिलीप यादव और दिनेश कुमार अकेला का चयन किया गया है। तीन सदस्यीय लीगल सेल का भी गठन किया गया है,जिसमें विनय कुमार सिंह, प्रमोद साव व दिनेश कुमार अकेला का चयन किया गया है। प्रशासनिक सेल के देख रेख के लिए महेन्द्र प्रसाद शर्मा को अधिकृत किया गया है। साथ ही दिनेश कुमार अकेला को सांगठनिक सेल के देख रेख का प्रभार सौंपा गया है।
विदित हो कि रजौली अनुमंडल में अप्रैल माह में आयोजित एतिहासिक प्रदर्शन एवं जनसभा को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो चुका है। छपरा, गैरवा ,चिरैला कारीगांव ,बहादुरपुर ,भूसड़ी, धमनी ,माथाडीह ,बाघमरी सिमरकोल ,सिंगर,हरदिया मरमो ,सुअर लेटी, और कुभीयातरी दर्जनों गावों का दौरा कमिटि द्वारा किया गया।