औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में चलाए गये पुलिस अभियान के क्रम में भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार 307 मामले में एक, अवैध खनन मामले में एक, अन्य कांड में एक, शराब मामले में 14, एवं एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया वहीं दो वारंट का निष्पादन किया गया प्रेस नोट के अनुसार 99 लीटर देसी शराब और 16.29 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। वाहन जांच एवं समन की राशि सात हजार वसूला गया है।