कुटुम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधायक सह विधानसभा में सचेतक सत्तारूढ़ दल राजेश कुमार ने बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर पेयजल संकट के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है विधायक द्वारा

मंत्री को लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह जानकारी ग्रामीणों से मिली है कि जल स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकतर चापाकल फेल हो चुका है फल स्वरुप यहां के निवासियों के बीच गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व ही पेयजल संकट गहराने लगा है पत्र में उल्लेख है कि हर घर नल जल योजना नल लगाना अथवा खराब चपाकलो को मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल किया जाए। लेकिन आश्चर्य है कि विधायक को क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह जानकारी नहीं मिली है कि नल जल योजना को मरम्मत करने के नाम पर प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा वार्डों में पैसा उपलब्ध कराया गया और इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में अनुरक्षी दल भी बहाल किया गया फिर भी नल जल योजना का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया और पैसा कहां चला गया इसका जानकारी ग्रामीणों को नहीं है यदि विधायक जी को इसकी जानकारी मिलती तो इसकी जांच के लिए भी निगरानी अथवा स्वतंत्र जांच एजेंसी को अवश्य लिखते।