औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा 29.20 लि0 शराब बरामद किया है. जानकारी के अनुसार 3०7 मामले में 03,मद्द निषेध मामले में 18, वारंटी ०4, को गिरफ्तार करने के साथ साथ चार मामले का निषपादन किया गया.जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग तथा शमन मामले में 5.500 रुपए बरामद किया गया है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।