औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक स्वपना जी मेश्राम के आदेशानुसार चलाए गए समकालीन अभियान में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 22.16 लि0देशी शराब के अलावे 11 हजार रुपए वाहन चेकिंग एवं शमन मामले में नगद बरामद किया गया है.उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।