मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार की प्रखंड स्तरीय बैठक मदनपुर धर्मशाला प्रांगण में संपन्न हुई। जिला प्रमुख राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद मदनपुर के प्रखंड मंत्री नवीन पाठक ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षार्थ प्रत्येक वर्ष धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान

चलाया जाता है !उसी क्रम में प्रखंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई है। तथा इस अभियान से प्रत्येक सनातनी परिवार को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।*
*जिला प्रमुख राम पुकार सिंह ने अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाएं राष्ट्र के लिए घातक है। तथा भारत के संविधान में धर्मनिरपेक्षता की व्याख्या का दुरुपयोग है। भोले भाले हिंदुओं को बहका कर उन्हें सनातन से अलग किया जाना राष्ट्र को कमजोर करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण तथा गोवंश की हत्या पर अंकुश लगाने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच से बलिदानी जत्था का यथाशीघ्र गठन किया जाना है।*
*मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय संस्था सैल्यूट तिरंगा, बिहार के प्रदेश महामंत्री राणा आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि विगत 75 वर्ष से देश की सत्ता में बने रहने वाले राजनीतिक दलों के द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण करने में मिशनरियों को सुविधाएं प्रदान की जाती रही है। इसका प्रतिकार करने का समय आ गया है। इसके लिए सभी हिंदू संस्थाओं और संगठनों को चाहिए कि वे मिलकर धर्मांतरण के खतरे को समाप्त करें। क्योंकि धर्मांतरण कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि सीधे तौर पर राष्ट्रांतरण है। इन्होंने दूसरे देशों से भारत में पधारे मताबलंबियो को संदेश देते हुए कहा कि वह सनातन संस्कृति का पालन करें और एक राष्ट्रीयता की भावना को ठेस न पहुंचाएं। हिंदू जनता और हिंदू धर्म की मान्यता रही है कि ईसाई, इस्लाम, पारसी और अन्य आस्थाओं के लिए भारत में जगह है । हम उनसे भी अपेक्षा करते हैं कि यहां के धर्मों को और विश्वासों को नष्ट करने का प्रयास न करें और हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले काम का परित्याग कर दें। क्योंकि सभी के लिए एक ही राष्ट्रीय कर्तव्य है वह है राष्ट्रीयता की भावना को पुष्ट करना। क्योंकि राष्ट्र सर्वोपरि है।*
*बैठक में विश्व हिंदू परिषद के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह परमार, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडे, एकल अभियान के संच सचिव दिलीप कुमार, समाजसेवी गोपाल सिंह एवं शिव दयाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।