अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात
15फरवरी को भाकपा माले द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ रैली में कुटुम्बा से सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों के जत्था के साथ शामिल होने के पूर्व भाकपा माले के युवा संगठन इन्कलाबी नौजवान सभा (इनौस)के

कुटुम्बा प्रखंड संयोजक बिरेंद्र मेहता ने मिडिया को संबोधित करते हुए अम्बा में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल पर गंभीर आरोप लगाया। नौजवान नेता ने कहा कि आज कुटुम्बा प्रखंड में अवैध बालू व शराब का धंधा प्रशासनिक संरक्षण में फल फूल रहा है तथा इसे रोकने में जिला प्रशासन पुरी तरह से फेल हो रही है। मुख्यमंत्री नलजल योजना के अलावे सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में व्यापक धांधली और लूट मचने का भी आरोप लगाया। युवा नेता ने कहा कि अवैध आरा मशीन और हरे बृक्षों का कटाई से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है तथा जांच के नाम पर लीपापोती हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी चापलूसों तथा दलालों से घिरे हुए हैं तथा लूट तंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। इनौस नेता बिरेंद्र मेहता ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पटना से लौटने पर कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय के समक्ष लूट, भ्रष्टाचार तथा जिलाधिकारी के रवैया के खिलाफ अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल करेंगे।