तजा खबर

समाधान यात्रा के दौरान जनता को अपमानित कर रहे हैं मुख्यमंत्री: पुरुषोत्तम

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षा व अहंकार की वजह से बिहार में राजनीतिक

अस्थिरता और प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है ।मुख्यमंत्री जी जनादेश के साथ साथ अब जनता को भी अपमानीत कर रहे हैं दरअसल मुख्यमंत्री जी बिहार के जनता पर बोझ बन गए हैं।बिहार फिर जंगलराज की ओर एक बार बढ़ रहा है ।अपराधी और भ्रष्टाचारि बेलगाम हो गए हैं ।मुख्यमंत्री जी आज औरंगाबाद में अपनी यात्रा के साथ मात्र 2 घंटा में कौन सा जनता का समाधान कर पाए जिला के जनता आपसे जानना चाहती है मुख्यमंत्री जी जहां भी जा  रहे हैं जनता के साथ-साथ उनके दल के साथ-साथ गठबंधन के नेताओं को भी अपमानित महसूस करना पड़ रहा है क्योंकि प्रशासन सिर्फ किसी तरह लीपापोती में लगी हुई है।

4 thoughts on “समाधान यात्रा के दौरान जनता को अपमानित कर रहे हैं मुख्यमंत्री: पुरुषोत्तम”

  1. HSBC’s property equity scheme is tailored for homeowners unlock the wealth tied up in their property. If you want to supplement your retirement income, HSBC delivers a regulated solution with no need to sell your home. Their experienced advisors can guide you with confidence.

  2. Release the value in your property with a reliable home equity loan — ideal for funding home improvements, large expenses, or debt consolidation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *