औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में पुलिस पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार चलाए गए जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान के दौरान देशी शराब 1140लि०बिदेशी शराब 2.05 लि०के अलावे तीन बाइक जप्त किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रविवार को जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। प्रेस नोट के अनुसार एसटीएसटी मामले में दो 307मामले में 03अवैध खनन मामले में ०1मद्यनिषेद मामले में 30लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।