औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोक अदालत मे वादों की निष्पादन में रिकॉर्ड स्थापित करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारियों, दोनों अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं, बैंक

पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, के साथ साथ लोक अदालत में आये समस्त वाद करियों, पक्षकारों मीडिया बन्धुओ और समस्त जिले वासियों को बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त सभी के सामुहिक प्रयास मीडिया के अपार सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने लक्ष्य से बढ़कर अभूतपूर्व वादों का निस्तारण करने में सफलता स्थपित किया है, और एक रिकॉर्ड स्थापित किया। इसमे समस्त जिले वासियों को बधाई। साथ मे उनको विशेष बधाई जिन्होंने अपने वाद को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाया। उन्होंने यह भी कहा इस सफलता को हमे और भी आगे ले जाना है इसमें समस्त जिले वासी, और सम्बन्धित पदाधिकारी, पक्षकारों, से अपील है कि अगले लोक अदालत में और अधिक मामलों का निस्तारण करायें।प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने कहा यह सफलता हमे और अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित करता है और जिला विधिक सेवा आगे और भी इस सम्बंध में कार्य करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मीले। उन्होंने कहा कि जिनका वाद किसी कारण वश इस लोक अदालत में निस्तारण नही हो पाया उनका वाद को अगले लोक अदालत में निस्तारण करवाने का कोशिश किया जाएगा। वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क में रहे ताकि समय रहते उनके वादों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरी कार्यवाही पूरी कर सके।