संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
9 फरवरी को पभेड़ा हाई स्कूल के प्रांगण में संयुक्त किसान मोर्चा, धनरूआ अंचल इकाई के बैनर तले किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता शैलेंद्र कुमार किए। बैठक भारत माला योजना के अंतर्गत जयनगर (दरभंगा जिला) से आमस (औरंगाबाद जिला) तक सड़क कोरिडोर

निर्माण में किसानों की कृषि भूमि का अधिग्रहण विषय पर चर्चा किया गया। किसानों की भूमि का बाजार दर से 4 गुणा मुआवजा देने की मांग के समर्थन में आगामी 13.2.2023 (सोमवार) को धनरूआ अंचल कार्यालय पर इस परियोजना में प्रभावित किसानों का “उपवास” का कार्यक्रम तय हुआ है। उपवास कार्यक्रम में धनरूआ, फतुहा, मसौढ़ी, जहानाबाद, मोदनगंज, घोसी प्रखंड के किसान शामिल होंगे। बैठक को संजय यादव, फूलन यादव, सुरेश सिन्हा प्रभाकर, सूर्यनारायण सिंह, नरेश सिंह, मुकेश कुमार यादव, धर्मवीर सिंह, उमेश शर्मा ने संबोधित किया।