तजा खबर

औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया तथा आस पास के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है।

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताये की मुकेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान)के नेतृत्व में जिले में कार्यरत एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं गया जिले के 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ के संयुक्त टीम के द्वारा 6फरवरी के पचरूखिया,लडुईया पहाड़,शिकारी कुवां तथा आस पास के इलाकों से एस ए लार के 1011नोज , इंसास के 1168नोज , आईडी 01नोज बरामद कर यथास्थान विनष्ट किया गया तथा इस संबंध में मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे का कारवाई किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *