तजा खबर

राज्य सरकार के नाकारात्मक रवैया के विरुद्ध न्यायालय कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के निर्देशन में न्यायालय कर्मचारी औरंगाबाद कर्मचारी संघ के सभी कर्मियों ने काला पट्टी लगाकर अपनी पांच सूत्री मांग के विरोध में अपने कार्य को सुचारू रूप से संचालन किया।अब

तक राज्य सरकार बिहार के द्वारा मांग की पूर्ति हेतु कोई भी निर्णय नहीं लिया गया न ही माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा कोई कदम उठाए गया । उक्त कारण से बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के द्वारा आगे की लड़ाई जारी रहेगी तथा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सभी कर्मी राज्य संघ के समर्थन में पूरी तन्मयता के साथ खड़ी रहेगी ।

78 thoughts on “राज्य सरकार के नाकारात्मक रवैया के विरुद्ध न्यायालय कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला”

  1. мостбет кыргызстан скачать [url=http://corgan.borda.ru/?1-0-0-00000265-000-0-0]http://corgan.borda.ru/?1-0-0-00000265-000-0-0[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *