संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार ’ए’ समवाय एसएसबी भलुआहि द्वारा सहायक कमांडेन्ट रवि कुमार के नेतृत्व में देव प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय बालूगंज मे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मध्य विद्यालय बलूगंज के प्रधानाचर्य उदित कुमार के साथ अन्य 04 अध्यापक एवं 50 बिद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यकर्म के दौरान सहायक कमांडेन्ट रवि कुमार के विधार्थीयो को आगामी वर्ष 2023 मे होने वाली परीक्षाओं के बिषय मे संबोधित क्या और किसी भी परीक्षा से भयभीत ना होकर पूर्ण लगन व अत्मविस्वास के साथ तैयारी करके परीक्षा देने को प्रोत्साहित कियाI 2018 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई यह पहल से बच्चों का बहुत मार्गदर्शन हुआ है। इस चर्चा के दौरान बालूगंज स्कूल में डिजिटल

क्लासरूम में प्रोजेक्टर पर प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पे चर्चा 2023 का बच्चों को संबोधन भी ऑनलाइन दिखाया गया। सशस्त्र सीमा बल देश की
सुरक्षा के साथ साथ बीच बीच मे इस तरह के सरकार के द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण में योजनाओं को भी सफल कराने में अहम योगदान रहा है। भलुआही एसएसबी कैंप जहां लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाए हुए है वही दूसरी तरफ जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करके आम जनता को जागरूक करके एक बेहतर जीवन व्यतीत करने में सहयोग कर रही है।