औरंगाबाद: अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
01 फरवरी को अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, औरंगाबाद श्री आशीष कुमार सिन्हा द्वारा नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र एवं दानी बिगहा अवस्थित नवनिर्मित बस पड़ाव का स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इन दोनों भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र का

निर्माण 4.75 करोड़ रुपए एवं दानी बीघा बस पड़ाव का निर्माण 3.17 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, सहायक अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।