अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
29 जनवरी को जिला के एनटीपीसी खैरा थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए देशी महुआ शराब कुल 05 लीटर के साथ दो अभियुक्त राजनन्दन कुमार, पिता -शिववरण राय बसंत कुमार, पिता -जनेश्वर राम, दोनों ग्राम -सुरार, थाना -एनटीपीसी खैरा, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।।कांड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में जिला के बारुण

थाना द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा 03 ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही एक अभियुक्त दिनेश यादव, पिता -देवनन्दन यादव, ग्राम -अजनिया, थाना -नरारी, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले संबंधित थानों में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।