रविवार को औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा पहाड़ी पर अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया। करीब 500 kg महुआ जावा पास विनष्ट किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से दी गई है।
औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट आज किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने 31/1990 में निर्णय पर सुनवाई करते…