अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार का ग्राउंड रिपोर्ट
26 जनवरी को महादलित टोला मुडिला में विकास मित्र मंजु कुमारी के नेतृत्व में आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया। इस गाँव के बुजुर्ग बिरंन भुइयाँ ने तिरंगा फहराया। जिसमें जिला से चलकर आये इनकम टैक्स के पदाधिकारी सुजीत कुमार सुशील ,कुमार सुमन, मनोज कुमार पाल एवं

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष अजय राम, शिक्षा सेवक गोपीचंद बैठा शिव शंकर चौधरी, मंटू रजक, वार्ड सदस्य प्रभात कुमार, कमलेश यादव, पन्नु भुईया समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।