मदनपुर से सुनील कुमार सिंह का रिपोर्ट
प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक अनूप प्रजापति का कल देहांत हो गया था उन्हीं के आत्मा के शांति के लिए ब्लॉक परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के अध्यक्षता में दो मिनट के लिए मौन रहकर शोक संवेदना प्रकट की गई। अनूप प्रजापति वर्ष 2006 से कार्यरत थे।इतने दिन एक प्रखंड में रहने के वावजूद भी आज तक उनके खिलाफ कोई एक आदमी भी नही कहा ये बहुत बड़ी उपलब्धि है उनका। इस माह उनका सेवा समाप्त हो रहा था अपने कार्यकाल का लेकिन अफसोस की वो पहले ही उनका निधन हो गया। प्रधान सहायक के अचानक हृदयाघात से हुए

निधन का खबर प्रखंड क्षेत्र में जंगल के आग के तरह फैल गया।शोक संवेदना प्रकट करने वाले में मदनपुर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, चेई नवादा के मुखिया विकास कुमार उर्फ बब्लू सिंह, मदनपुर पंचायत के मुखिया हमिद अख्तर उर्फ सोनू , घटराईन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, बेरी पंचायत के मुखिया प्रफुल्ल सिंह आदि शामिल हैं।