अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बालिका को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से

जारी प्रेस नोट के अनुसार 58 बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें हैप्पी, सोनाली, सृष्टि, देवयानी, रिचा, शबनम, तनुजा, अंबालिका, अंजली, प्रीति, खुशबू, मनीषा, रुक्मिणी, राधिका, श्वेता, रिचा, अनामिका, शिल्पी, गौसिया, सोनाक्षी, अपराजिता अनुष्का, सुप्रिया, साधना, आदि शामिल है।