औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट ब्रजेश कुमार पाठक ने एक अभियुक्त को पोक्सो एक्ट में दोषी करार दिया है स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि न्यायालय ने आज गोह थाना कांड संख्या -92/14 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक अभियुक्त देवनाथ कुमार निरपुर गोह को भादंवि धारा 366ए,376,504 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 में दोषी पाते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया है सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 30/01/23 निर्धारित किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि16 अगस्त 2014 सुबह
में पीड़िता टयुशन पढ़ने गोह गई थी दोपहर में नहीं लोटी तो मां बाप को चिंता हुई बेटी के सहेली से पता चला कि

अभियुक्त ने किसी और के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर गंदे नियत से गया जिला में रखा है परिजनों ने उचित कार्रवाई और पीड़िता के बरामदगी हेतु आवेदन थाना में दिया, पीड़िता के बयान और साक्ष्य और न्यायालय में प्रस्तुत रिपोर्ट से आज अभियुक्त को उल्लेखित भादंवि के धाराओं में दोषी पाया गया है, अन्य अभियुक्त का पृथक वाद न्यायालय में चल रहा है