संवाद सूत्र कैमुर खबर सुप्रभात
कैमूर जिले के एक गांव के रहने वाले नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुलिस ने की है। कुदरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के केवड़ी गांव से छेड़खानी मामले के आरोपी शिवलखन साह का बेटा सकलदेव कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। इस दौरान पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी के खिलाफ

कागजी कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराया और मेडिकल जांच के बाद छेड़खानी मामले के आरोपी को करवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि उक्त युवक के खिलाफ कुदरा थाने में नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने छेड़खानी करने के मामले में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया।