अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
20 जनवरी को औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध बालू लदा सात ट्रैक्टर को जप्त किया गया है साथ ही 01 ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे गोह थाना द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध बालू लदा कुल दो ट्रैक्टर जप्त किया गया साथ ही एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। कांड दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की

जा रही है बता दें कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम जिले में पदभार ग्रहण करते ही पुरे जिला में गंभीर आरोपों के अभियुक्तों के साथ साथ अवैध बालू उत्खनन एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ चुके हैं और पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिस वजह से प्रतिदिन सफलता मिल रही है।