औरंगाबाद,अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
20 जनवरी को औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत मलहारा में शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 62 लाभुकों को नया राशन कार्ड का वितरण किया गया तथा बताया गया कि राशनकार्ड से वंचित पात्र लाभुक अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,जांच कर राशनकार्ड बनाया जाएगा। मनरेगा जॉब कार्ड हेतु 35 आवेदन प्राप्त हुए तथा 135 आधार कार्ड से लिंक किया गया। पशुपालन विभाग से सम्बन्धित 226 ग्रामीणों को पशु से सम्बंधित समस्याओ के सम्बंध के बताया गया और दवा का वितरण किया गया।सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसपर शीघ्र कार्रवाई का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 30 लाभुको का आवेदन प्राप्त हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस पंचायत में सभी सूची ऑटो रिमांड हो जाने के कारण किसी को आवास का लाभ नही मिला है।निदेश दिया गया कि शीघ्र इसमें सुधार हेतु अग्रेतर कार्रवाई करें। स्वास्थ्य शिविर में 85 लोगों का जांच किया गया तथा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच कर दवा का वितरण किया गया।डॉर्ड नेत्र चिकित्सालय दाऊदनगर के सहयोग से शिविर में आये

ग्रामीणों के आंख की जांच की गई तथा मोतियाबिंद के मरीज का बिना शुल्क इलाज का निदेश दिया गया।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना तहत 47 आवेदन प्राप्त हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी दाऊदनगर द्वारा सभी आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। इसके साथ ही साथ बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा के उन्मूलन में लोगों के सहयोग हेतु जागरूक किया गया।शिविर में उपस्थित महिलाये एवं युवा लड़कों द्वारा दहेज़ नही लेने का शपथ लिया गया।इस शिविर में बीडीओ श्री अभय कुमार, सीओ सुश्री शोभा कुमारी, सीडीपीओ हसपुरा, पीओ हसपुरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।